10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पपला गुर्जर गैंग का है सदस्य


अलवर. जिले के बहरोड थाने में फायरिंग मामले में फरार विक्रम उर्फ पपला गैंग के एक बदमाश को बानसूर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तिजारा के टिहली निवासी विनोद गुर्जर करीब 6 माह से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने 10000 रुपए का इनाम रखा हुआ है। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गय। फिलहाल पुछताछ जारी है।


जानकारी अनुसार, बदमाश नई सड़क से बानसूर की ओर जा रहा है। जिसके पास एक अवैध हथियार भी था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक देसी कट्टा भी मिला है। गौरतलब है कि बहरोड थाने में पपला गुर्जर को बदमाश फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे। जिसके बाद से गैंग के कई बदमाश पुलिस गिरफ्त में है, लेकिन पपला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 


कंटेंट/फोटो- मनीष बावलिया