गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल की जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचे कांग्रेस के ही मंत्री परसादी लाल मीणा


जयपुर. मंगलवार को पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) में जनसुनवाई के दौरान अनोखा नजारा देखने के लिए मिला। जब अचानक गहलोत सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा फरियादी बनकर पहुंचे। उन्होंने जनसुनवाई कर रहे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को अपनी शिकायत बताई। परसादी लाल मीणा सावल राम नाम के व्यक्ति को लेकर पीसीसी पहुंचे थे। जिसकी बेटी की 28 जनवरी को हत्या कर दी गई थी।


पीड़ित का आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या के बाद अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। जब एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया तो एसएसओ छुट्टी पर चला गया। जिस पर परसादी लाल मीणा ने कहा कि जब एसएचओ ही एफआईआर दर्ज नहीं करेगा तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा। मीणा ने पीड़ित की समस्या के जल्द समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।


पीड़ित सावल राम ने कहा कि उनकी बेटी जयपुर के जगतपुरा में अपने पति के साथ रहती थी। 29 जनवरी को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अब तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ। इसलिए वो परसादी लाल मीणा के पास पहुंचे थे।