आलू-प्याज समेत खाने-पीने की चीजें महंगी होने से राजस्थान में अक्टूबर की थोक महंगाई 0.28% बढ़ी

जयपुर. देशभर में लोगों का जायका बिगड़ने वाले प्याज ने प्रदेश में भी थोक महंगाई को बढ़ा दिया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अक्टूबर में प्याज की कीमतों में 32 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। प्याज, आलू, दालें व एलपीजी समेत थोक मूल्य सूचकांक में शामिल 33 कमोडिटी में से 25 की कीमतें बढ़ी है। इसके चलते राजस्थान में अक्टूबर के दौरान थोक मूल्य सूचकांक पूर्व माह की तुलना में 0.28 फीसदी बढ़कर 317.91 अंक हो गया। सितंबर में यह 317.02 अंक था। राज्य के आर्थिक व सांख्यिकी विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खाद्यान्न, खनिज उप समूह, ईंधन व प्रकाश तथा विनिर्माण समूह सूचकांक बढ़ा है।



आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के निदेशक संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओम प्रकाश बैरवा के अनुसार अक्टूबर के दौरान चार प्रमुख समूह सूचकांकों में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक पूर्व माह की तुलना मे 0.26 फीसदी बढ़कर 326.16 अंक हो गया। लेकिन आधार वर्ष (1999-2000) पर आधारित थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर अक्टूबर में 3.89 फीसदी रही, जो पिछले साल समान अवधि में 4.10 फीसदी थी। 





 


थोक मूल्य सूचकांकों में बढ़ोतरी :
 

























    
 
अक्टूबर    सितंबर
खाद्य वस्तु    
 
337.01    334.65
ईधन व लाइटिंग    
 
470    467.68
पेट्रोल-डीजल-एलपीजी    493.97    489.71